खुशियाँ - बिटिया रानी के लिए

ये छोटे-छोटे लम्हे
ये बड़ी-बड़ी खुशियाँ.

वो पहली बार तेरा करवट बदलना
उठके सम्हलना चलना और गिरना
उन प्यालियों के खनकने
और टूटने की खुशियाँ.

वो क्षण-भर को मुस्कुराना
मेरी कानों को खींचना
उन लम्बी रातों की कवायद
फिर सोने की खुशियाँ.

वो हाथी, घोड़े, और बुलबुल पकड़ना
वो झूलों की पींगें और तारों को छूना
उन बेतुके गानों पर
नाचने की खुशियाँ.

खुशियों की गठरी और खाबों की परियाँ
बागों की तितली और फूलों की कलियाँ
वो खिलखिलाहट, वो किलकारियाँ
वो हँसना हँसाना
तुमसे है रौशन मेरे खाबों की दुनियाँ.

Comments

Popular posts from this blog

पतझड़

स्वामिए शरणम अय्यप्पा